Dr. Nand Kishore Garg. M.Sc, LLB. is a chancellor of Maharaja Agrasen University ( Bddi H.P). He is chairman of Maharaja Agrasen Technical Education Society, Maharaja Agrasen Institute of Technology, Maharaja Agrasen Institute of Management Studies, Maharaja Agrasen Global School, Deen Dayal Upadaya College & Art College. Vice Chairman of Maharaja Agrasen Medical College Agroha- Hissar Haryana. M.L.A Delhi State Assembly 1993-2003. M.C. Delhi 1988-1993 He is associated with Number of Social Religious organization. He is also a member National Executive (BJP) Manager (Photograph) Sh. Vikas Garg, the Manager of the school is businessman and Industrialist. He takes keen interest in the field of education.
Dr. N. K. GergChancellor
Sh. BL. Mahajan a retired vice principal SBM School supervise the functioning of the school. He has a teaching experience of 50 years in his field . He is associated with number of schools. Other social organization such as Swami Vivekanand Kendra, Seva Bharti. DSM Sr. Secondary School Nangloi, Secretary Jewan Public Secondary School, Kirari chairman of DPS Kamrudin nagar, Maharaja Agrasen Global School ,Rohini Director, Sri Sri Lord Chatainya School Sec V Rohini, MC Model School Budh Vihar etc. Under his guidance school is processing well.
Sh. Bl. MahajanAdvisor
प्यारे विद्यार्थियों ,
किसी भी क्षेत्र में कामयाब होने की पहली शर्त है - सपने देखना । जो भी कामयाब है उन्होनें पहले उस कामयाबी से सम्बधित सपना देखा , फिर आगे बढ़े । कवियों से लेकर दार्शनिक , व्यापारी से लेकर नेता ओर उद्यमियों से खिलाड़ियों तक ने अपनी कामयाबी में सपनों के महत्व को माना भी है और स्वीकारा भी । दार्शनिक अरस्तू , उद्योगपति धीरू भाई अंबानी , कवि यीर्टस हो या फिर पूर्व राष्ट्र्पति एÛ पीÛ जे अब्दुल कलाम - सबने अपनी कामयाबी से पहले एक बड़ा सपना देखा और फिर उसे हासिल करने के लिए एड़ी - चोटी का जोर लगाह दिया । भारत रत्न कलाम का कहना था , 'सपने देखिए , ऐसे सपने देखिए जो बाद में आपको सोने न दे । इनको साकार करने का प्रयास ही आपको कामयाब बना सकते है ।' सभी ने सफलत के कुछ सूत्र बताये -
1. अपने अंदर उस नजरिए का निमार्ण कीजिए कि आप जीवन में हासिल क्या करना चाहते है ? बिना तय किए न तो सपना पूरा हो सकेगा और न ही इसे पूरा करने की तैयारी ।
2. उसके बाद सपने को हासिल कने की संभावसनाएॅं क्या है आप में - जानना आसान हो जाएगा ।
3. यह जानने के बाद आप इसका बेहतर इस्तेमाल करना जान जाएंगे । 'सपने में कुछ भी असंभव नही है ' यह बिलकुल सत्य है ।
4. इसे पूरा करने के लिए अपेक्षित योग्यता , दक्षता व कुशलता प्राप्त करनी होगी ।
5. तत्पश्चात इन सब बातों को मघ्य नजर रखते हुए कड़ी मेहनत करनी होगी । याद रखिए - कई लोग एक जैसा सपना देखते है लेकिन कुछ इसे साकार कर पाते है - वजह सिर्फ एक ह- उसे जी जान से पूरा करने की कोशिश । मार्शल आर्ट की दुनिया में एक नया मुकाम देने वाले ब्रूस ली की सफलता का राज भी सपना ही था उन्होने सपना देखा, लक्ष्य निर्धारित किया , फिर उस पर अमल करते हुए यह लोकप्रियता और सफलता की बुलंदियों पर जा पहुॅंचे ।
Principal
Designed and maintained by Basic Edge